Elonpe Real Or Fake | Elonpe Kya Hai | Elonpe Se Paisa Kaise Kamaye
आजकल मार्केट में बहुत सारी कंपनिया चल रही है जो लुभावने तरीके लोगो को उनकी पूंजी का 8 से 10 गुना एक साल में करने का वादा करती है। बहुत सारे लोग इन कंपनियों में अपनी जमा पूंजी लगाकर डबल और त्रिबल के चक्कर में अपना सारा पैसा गवा देते है।
क्रिप्टो करेंसी की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए मार्केट में डिसेंट्रलाइज और ब्लॉकचेन पे आधारित बहुत सारे प्लान चल रहे है। जो ये दावा करते है की आपकी इन्वेसमेट का आपको प्रतिदिन 2% से 4 % प्रतिदिन ROI मिलेगा। लोग इन सब फर्जी प्लान में अधिक धन की लालच में अपना पैसा आंख मूंदकर लगा रहे है और लोगों का भी लगवा रहे है।
Elonpe एक ऐसा ही एक सिस्टम है जिसमे आपको अपनी इन्वेस्ट का प्रतिदिन 2% मिलता है। आज के इस पोस्ट में हम Elonpe के बारे में बात करेंगे जो इस समय मार्केट में जोर शोर से चल रहा है ,और लोग पागल होकर इस कंपनी में अपनी जमा पूंजी आंखें मूंदकर लगा रहे है।
Elonpe Kya hai
Elonpe एक डिसेट्रलाइज क्रिप्टो प्लेटफार्म पे आधारित एक ऐसा सिस्टम है,जहां आप कुछ डॉलर इन्वेस्ट करके आप रोजाना 2%की ROI ले सकते है। सरल भाषा में कहें तो आपके पैसे को एक साल में 7 से 10 गुना करने वाला सिस्टम जो मार्केट में पिछले कुछ चंद महीनों से चल रहा है। इस सिस्टम के अनुसार आप इनके वेबसाइट पे कुछ डॉलर इन्वेस्ट करते है,तो ये आपको 2% का व्याज लाइफटाइम देंगे।
Elonpe Se Paise Kaise Kamaye
Elonpe से पैसा कमाने के दो तरीके है दोनो ही पैड तरीके है जिनके बारे में मैं बात करने जा रहा हु।
1. Elonpe Staking Roi
आप elonpe से पैसा कमाना चाहते है,तो आपको इसने कम से कम 1 डॉलर का इन्वेस्ट करना पड़ेगा। यहां पर जो भी स्टेकिंग लगती है वो EUSD में लगती है। कम्पनी के प्लान के अनुसार आपको अपने इन्वेस्ट पूजी का 2% का व्याज प्रतिदिन मिलता रहेगा वो भी लाइफटाइम के लिए। इस तरीके ऐसा होता है तो आपका पैसा सिर्फ 50 दिनों में दुगुना हो जायेगा और एक साल में आपका लगाया पैसा पूरे एक साल में 20 से 30 डॉलर आराम से हो जाएगा। आने वाले 5 वर्षो में लाखो करोड़ रुपया सकता है।
2.Level income
जब आप अपनी आईडी लगाने के बाद इन्वेस्टमेंट करते हैं तो आपको डेली दो पर्सेंट roi मिलता है। ठीक उसी प्रकार से अगर वहां पर अपने स्पॉन्सर आईडी के नीचे लोगों को ज्वाइन कर आते हैं तो आपको 5 लेवल तक इनकम मिलती है जिसके बारे में इस नीचे दिए गए इमेज में दिया गया है। Elonpe में जब आप किसी भी डाउनलाइन से 100 डॉलर का इन्वेस्टमेट कराएंगे तो आपको 100 डॉलर का स्पॉन्सर वॉलेट मिलता है
Elonpe Me Paisa Invest Kaise Kare
Elonpe में पैसा इन्वेस्ट करने के लिए आपको P2P का सहारा लेना पड़ेगा। P2P वह माध्यम जिसमे पर्सन टू पर्सन ट्रांजेक्सन होता है। अगर आपको Elonpe में पैसा इन्वेस्ट करना हैं तो आपको उस व्यक्ति की तलाश करनी पड़ेगी को मौजूदा समय में Eusd बेच रहा हो आपको उसके बैंक account में पैसे भेजने होंगे और वो आपके वॉलेट एड्रेस पर Eusd भेजेगा। जब आपके पास डॉलर आ जाय तो आपको मेनू ओपन करने के बाद उसमे एक investment का ऑप्शन दिखेगा जहा से आप अपने डॉलर को स्टेकिंग पे लगाकर आप प्रतिदिन 2% की कमाई प्रतिदिन कर सकते है।
Elonpe Se Paisa Kaise Nikale
जब आप एलोन पे में इन्वेस्टमेंट कर देते हैं तो आपको प्रतिदिन ROI मिलना स्टार्ट हो जाता है जैसा कि यहां पर एक नियम है जब आपके पास 1$ वह जाते हैं तो आप उस 1$ को p2p के माध्यम से किसी भी पर्सन को सेल करके पैसा बैंक अकाउंट में ले सकते हैं। अगर आपको डॉलर नहीं बेचना है तो आप उस डॉलर को दोबारा इन्वेस्ट कर सकते हैं या फिर किसी और वैलेट पर ट्रांसफर कर सकते हैं। एक बार यहां पर पैसा इन्वेस्ट कर देते हैं तो आप उस पैसे को कभी भी यहां से नहीं निकाल सकते हैं लेकिन आपकी जो ROI बनती है उसको आप $1 के बाद किसी को भी सेल कर सकते हैं या फिर ट्रांसफर कर सकते हैं।
ElonPe Terms And Condition
Elonpe Signup is free .
one person one KYC
1 $ minimum investment & 1 $ minimum buy or Sell .
There are 2 type fund transaction , P2P & Transfer
All transaction fee 0 ( Zero Cost ) .
Once you have invested your EUSD your EUSD goes to permanent staking you can not unstake your EUSD .
Decentralize Chating support system for any query & communication .
Elonpe Peyment Proof
Elonpe पेमेंट प्रूफ की बात करें तो मार्केट में जब कोई भी न्यू कंपनी आती है तो वह यूजरों को टाइम टू टाइम PEOUT भी देती है और उसके सिस्टम में कोई खराबी भी नहीं होती है लेकिन जब कंपनी के पास बहुत ज्यादा यूजर हो जाते हैं और ज्यादा पैसा हो जाता है तो वहां पर कंपनी के सिस्टम में खराबी भी होने लगती है और कंपनी बंद हो जाती है । इसलिए यहां पर मैं सिर्फ यही कहूंगा जब तक सिस्टम चल रहा है तब तक आप यहां पर पैसे कमा सकते हैं लेकिन जैसे ही सिस्टम बंद होगा आपका पैसा भी डूब सकता है इसलिए आप कभी भी इन्वेस्ट करें तो कंपनी के बारे में कंपनी के प्लान के बारे में अधिक से अधिक जानकारी रखिए और तब जाकर के ज्वाइन करिए।
Elonpe Real Ya Fake
Elonpe एक ऐसा सिस्टम है जहां पर आपका जो भी इन्वेस्टमेंट है वह सिर्फ 50 दिनों में 2 गुना होता है। क्योंकि यहां पर आपको 2% की ROI मिलती है जोकि किसी भी सिस्टम को देना इंपॉसिबल है। यहां पर मैं कंपनी के बारे में आपको बता रहा हूं जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कंपनी रियल है या फेक है। यह सिस्टम ज्यादा दिन चलेगा या नहीं।
• आपका पैसा एक बार इस सिस्टम में लगा तो आप कभी भी उसे नही निकाल सकते है।
• आपके इन्वेस्ट का प्रतिदिन 2% ROI तो साल 730% ROI हुआ को किसी बैंक या सिस्टम को देना इंपॉसिबल है।
• सिर्फ एक वेबसाइट पे आधारित DECENTRALIZE फेक सिस्टम है।
• सिस्टम में रीइन्वेस्ट का ऑप्शन है जो की यूजर को भ्रामक करने के उद्देश्य से बनाया गया है।
• लेवल इनकम में भी इन्वेस्टमेंट का ROI मिल रहा है। यह ऑप्शन भी यूजरों को गुमराह करने के लिए है।
• किसी भी क्रिप्टो प्लेटफार्म पे गैस फीस जरूर लगता है लेकिन यहां यूजर को गुमराह करने के लिए कोई फीस नहीं।
• अगर किसी कारण वह वेबसाइट बंद हुआ तो पैसा भी डूब जायेगा
• Elonpe का ऑफिशियल टि्वटर अकाउंट परमानेंट डिलीट कर दिया गया है ट्विटर के द्वारा गलत एक्टिविटी के कारण।
मेरी राय : उपर्युक्त जानकारी आपके जानकारी के लिए दी गई है। किसी भी सिस्टम का चलना या बंद होना मेरे कहने से नहीं हो सकता अगर आपको यह सिस्टम सही लगे तो आप काम कर सकते है। लेकिन ध्यान रखें मार्केट में बहुत से स्कैम प्लान चल रहे है।
Comments
Post a Comment